UP सरकार का बड़ा फैसला, बेसिक शिक्षा विभाग में सभी तबादलों पर लगी रोक,
जानिए वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में सभी अधिकारियों के तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से लेकर अन्य सभी विभागीय अधिकारी शामिल हैं। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने लिया है। सरकार का कहना है कि यह निर्णय खासतौर से स्कूल चलो अभियान और अन्य शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए लिया गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि अगले निर्देश तक किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
शिक्षा योजनाओं की मजबूती के लिए तबादलों पर रोक
राज्य सरकार का मानना है कि शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को सही दिशा देने के लिए अधिकारियों का एक ही स्थान पर बने रहना जरूरी है। बार-बार तबादले होने से योजनाओं में रुकावट आती है और उनका असर कम होता है। इसीलिए सरकार ने फिलहाल इन तबादलों को रोक दिया है। इससे अधिकारियों को समय मिलेगा कि वे अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों को पूरी मेहनत से लागू करें और बच्चों की पढ़ाई में सुधार ला सकें।
बच्चों का भविष्य सरकार की पहली प्राथमिकता
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि बच्चों का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि विभाग में स्थिरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी लंबे समय तक एक जगह पर काम करते हैं तो उन्हें स्थानीय जरूरतों की बेहतर समझ होती है, जिससे वे योजनाओं को अच्छे से लागू कर सकते हैं।
स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने की तैयारी
गौरतलब है कि स्कूल चलो अभियान के जरिए सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ना और शिक्षा का स्तर सुधारना है। ऐसे में अधिकारियों का बार-बार तबादला इन योजनाओं को प्रभावित कर सकता था। इसलिए यह कदम उठाया गया है। जब तक सरकार की ओर से नया आदेश नहीं आता, तब तक बेसिक शिक्षा विभाग में कोई भी स्थानांतरण नहीं होगा।