बिजली गिरने से मौतों पर लगेगा ब्रेक! यूपी को मिलेगा अपना सैटेलाईट,
सीएम योगी ने इसरो से की खास मांग
18 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर साल आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में अब योगी सरकार इस गंभीर समस्या को लेकर बड़ी तकनीकी पहल की ओर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर प्रदेश का अपना उपग्रह विकसित करने की योजना पर विचार शुरू कर दिया है।
सीएम योगी और ISRO प्रमुख की खास बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रिमोट सेंसिंग तकनीक और उत्तर प्रदेश के लिए विशेष उपग्रह तैयार करने की संभावना पर गंभीर चर्चा हुई। सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि, यदि प्रदेश का अपना सैटेलाइट होगा, तो बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी समय रहते की जा सकेगी और इससे जानमाल की हानि रोकी जा सकेगी।
प्रदेश को मिलेगा सटीक मौसम अलर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि, यूपी में हर साल आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत होती है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। इस चुनौती से निपटने के लिए अगर यूपी का खुद का उपग्रह होगा तो मौसम संबंधी आपदाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और सही समय पर चेतावनी देकर जानें बचाई जा सकेंगी।
इसरो चेयरमैन का सकारात्मक रुख
वहीं इसरो प्रमुख डॉ. नारायणन ने भी इस सुझाव को गंभीरता से लिया और प्रदेश के तकनीकी सशक्तिकरण को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया है कि, रिमोट सेंसिंग और आधुनिक अंतरिक्ष तकनीकों के जरिए आपदा प्रबंधन और सटीक डेटा विश्लेषण संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसरो इस प्रस्ताव पर तकनीकी स्तर पर विचार करेगा।
देश में पहली बार राज्य स्तर पर उपग्रह की योजना
आपको बताते चलें कि, अगर यह योजना आगे बढ़ती है, तो उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो आपदा प्रबंधन के लिए अपने अलग उपग्रह की दिशा में कदम बढ़ाएगा। यह पहल न सिर्फ जानें बचाने में मददगार होगी, बल्कि राज्य को तकनीकी दृष्टि से भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।