गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा,
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के कैमरामैन की दर्दनाक मौत
25 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
गोंडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
लखनऊ से गाँव लौट रहे थे नितेश
जानकारी के मुताबिक, नितेश तिवारी लखनऊ से अपने गांव बांसगांव लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो बंद फाटक के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। भीड़भाड़ के बीच अचानक उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक भारी-भरकम ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नितेश की मौके पर ही मौत हो गई।
निधन से शोक
वहीं, घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नितेश तिवारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के साथ बतौर कैमरा पर्सन कार्यरत थे। उनके निधन की खबर से मंत्री कार्यालय और मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और शुभचिंतकों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। हादसे की सूचना के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।