योगी सरकार की दो नई पहल,
'बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना' और 'पंच तख्त यात्रा योजना' शुरू करने के निर्देश
21 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक अहम बैठक के दौरान राज्य के श्रद्धालुओं के लिए दो नई तीर्थ यात्रा योजनाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इनमें से एक योजना बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और दूसरी सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ के रूप में लागू की जाएगी।
बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना क्या है?
दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा है कि, भारत में तीर्थ यात्राएं केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक उन्नयन और सामाजिक समरसता का साधन रही हैं। ऐसे में राज्य सरकार की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वह नागरिकों को उनकी धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों की यात्रा के लिए मदद करे। ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिंदू या बौद्ध श्रद्धालुओं को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रमुख बौद्ध स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, इस योजना में बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाए। सरकार की ओर से प्रत्येक चयनित श्रद्धालु को 10,000 रुपये तक का आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा, जिससे वे अपनी यात्रा को सरलता से पूरा कर सकें।
सिख श्रद्धालुओं के लिए पंच तख्त यात्रा योजना
वहीं इनमे से दूसरी योजना सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है, जिसे 'पंच तख्त यात्रा योजना' नाम दिया गया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सिख श्रद्धालु भारत के पांच प्रमुख ‘तख्त साहिब’ अकाल तख्त (अमृतसर), तख्त श्री केशगढ़ साहिब (आनंदपुर), तख्त श्री दमदमा साहिब (बठिंडा), तख्त श्री पटना साहिब (पटना) और तख्त श्री हजूर साहिब (नांदेड़) की यात्रा कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन और पारदर्शिता के निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही कमजोर आय वर्ग के लोगों को वरीयता देने की बात भी कही गई है। वहीं सरकार की यह पहल न केवल धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि सामाजिक समरसता और 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को भी मजबूत बनाएगी।