UP B.Ed. Entrance Exam 2025 का रिजल्ट घोषित,
मिर्जापुर के सूरज कुमार टॉपर
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा, संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम मंगलवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहे। वहीं घोषित परिणाम के अनुसार, जनपद मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने प्रथम स्थान हांसिल किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी और परीक्षा आयोजित करने वाली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कोर कमेटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, गुणवत्ता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देकर उच्च शिक्षा को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बायोमेट्रिक उपस्थिति, एआई आधारित निगरानी, लाइव सर्विलांस जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही।
तकनीकी सुरक्षा से लैस थी परीक्षा प्रणाली
वहीं प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, परीक्षा में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से पूरे प्रदेश के 751 परीक्षा केन्द्रों की लाइव निगरानी की गई। आधुनिक सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट सत्यापन जैसी तकनीकों का प्रयोग कर परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की गई। 1 जून 2025 को आयोजित इस परीक्षा में 3,44,546 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 1,96,700 महिलाएं और 1,47,846 पुरुष शामिल रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, हालांकि तीन परीक्षार्थी अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए और उनका परिणाम रद्द कर दिया गया।
रिजल्ट में मिर्जापुर का जलवा
वहीं घोषित परिणाम के अनुसार, जनपद मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने 362.662 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। भदोही की शीबा परवीन ने द्वितीय स्थान और जौनपुर की शिवांगी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉप 10 में 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
कुल मिलाकर, इस परीक्षा में 3,04,980 अभ्यर्थियों को रैंक प्रदान की गई जो इस प्रकार है:
-
कला वर्ग: 1,95,142
-
विज्ञान वर्ग: 92,593
-
वाणिज्य वर्ग: 14,783
-
कृषि वर्ग: 2,462
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की सराहना
वहीं राज्य समन्वयक प्रो. एस.पी. सिंह और कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने बताया कि, परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का डबल स्कैनिंग और इमेज स्कैनिंग के ज़रिए मूल्यांकन किया गया, जिसे मैन्युअल सत्यापन से भी जांचा गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने अपने उत्कृष्ट संचालन और तकनीकी उपयोग से शिक्षा क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।