उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह समेत सात खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी,
अलग-अलग विभागों में मिली अहम जिम्मेदारियां
1 months ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल क्षेत्र में देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले सात खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इस पहल को प्रदेश सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। दरअसल, इन सभी नियुक्तियों के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों की योग्यता, उपलब्धियों और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।
रिंकू सिंह को शिक्षा विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारत के चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर शिक्षा विभाग में नियुक्त किया गया है। IPL और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट्स में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिंकू सिंह को इस नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती नियमावली 2022 के अंतर्गत चुना गया है।
पैरा एथलीट्स और हॉकी खिलाड़ियों को भी मिली अहम भूमिकाएं
-
पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को गृह विभाग में डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
-
हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जो राज्य में खेल के साथ-साथ पुलिस विभाग की सेवा भी करेंगे।
-
पैरा एथलीट अजीत सिंह को पंचायती राज विभाग में, जबकि पैरा एथलीट
-
सिमरन को जिला पंचायती राज अधिकारी के पद पर तैनाती मिली है।
-
पैरा एथलीट प्रीति पाल को ग्रामीण विकास विभाग में विकास अधिकारी बनाया गया है।
-
एथलीट किरन बालियान को वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
नियुक्ति के साथ शर्त भी
इन सभी खिलाड़ियों को नियुक्ति तो मिल गई है, लेकिन उन्हें संबंधित विभागों से जुड़ी सभी आवश्यक योग्यताएं अगले सात वर्षों के भीतर पूरी करनी होंगी। यदि वे निर्धारित समय में ये योग्यताएं पूरी नहीं कर पाते, तो वे आगे प्रमोशन के लिए अयोग्य माने जाएंगे।