बिहार में यूपी ANTF की बड़ी कार्रवाई,
4 करोड़ की मॉरफीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
18 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर में चार करोड़ से अधिक की अवैध मॉरफीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोतीपुर थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर नरियार के पास की गई है।
60 किलो मॉरफीन बरामद
दरअसल यहां ANTF की टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से करीब दो किलो 60 ग्राम मॉरफीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में राजेश तिवारी, जो कि बिहार के बरुराज थाना क्षेत्र का निवासी है, उसे गिरफ्तार किया गया।
बोलेरो और मोबाइल फोन भी जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस मॉरफीन की डिलीवरी मोतिहारी के छतौनी इलाके में देने जा रहा था।
उच्च स्तर के निर्देशन में हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश और अपर पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को ANTF की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि इतनी मात्रा में मॉरफीन बिहार कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।