उन्नाव में एक ही दिन उजड़ गया परिवार: बेटे की करंट लगने से हुई मौत,
खबर सुन लौटते पिता की सड़क हादसे में गई जान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में सोमवार का दिन एक परिवार के लिए काल बनकर आया। रसूलाबाद गांव में एक ही दिन में पिता और बेटे की मौत हो गई। 5 साल का मासूम अयांश घर में खेलते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही पिता को यह खबर मिली, वह तुरंत बाइक से घर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता विष्णु जायसवाल की भी मौके पर ही मौत हो गई। एक ही घर से जब दो अर्थियां उठीं तो पूरा मोहल्ला गम में डूब गया।
बिजली बोर्ड में करंट लगते ही मासूम की मौत
घटना सुबह करीब 10 बजे की है। मासूम अयांश खेलते हुए दीवार पर लगे बिजली के बोर्ड के पास पहुंच गया और खेल-खेल में उसने बोर्ड में उंगली डाल दी। तेज करंट लगते ही वह नीचे गिर गया और उसी वक्त बोर्ड टूटकर उसके ऊपर गिर गया। परिजन उसे तुरंत मियागंज के सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की खबर सुन लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
अयांश के पिता विष्णु जायसवाल शराब ठेके पर काम करते थे। जैसे ही बेटे को करंट लगने की जानकारी मिली वह किसी निजी काम से उन्नाव से लौट रहे थे। इसी दौरान माखी-रसूलाबाद रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में उन्हें गंभीर सिर की चोट आई और मौके पर ही उनकी भी मौत हो गई।
पति और बेटे की मौत से बेसुध हुई मां
मां शिवानी जायसवाल बार-बार बेहोश हो रही हैं। बड़ा बेटा वेदांश कभी अपने छोटे भाई को पुकारता है, तो कभी अपने पिता को। पूरा गांव गम में डूबा है। चाचा अनूप जायसवाल ने बताया कि दोनों मौतों की खबर पूरे परिवार पर कहर बनकर टूटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अयांश की मौत का कारण करंट लगना और विष्णु की मौत सिर में गंभीर चोट बताई गई है। अयांश को गांव के बाग में दफनाया गया, वहीं पिता का अंतिम संस्कार परियर श्मशान घाट पर किया गया। गांव में हर आंख नम है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।