उन्नाव में तेज रफ्तार का कहर,
रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कानपुर के एक युवक की मौत हो गई। हादसा हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दुल्लापुरवा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
बाइक को बस ने मारी टक्कर
यहां मृतक की पहचान राजू पाल (33 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी थाना रावतपुर, कानपुर नगर के रूप में हुई है। बाताया जा रहा है कि, यह हादसा शाम करीब 8 बजे हुआ जब राजू बाइक से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सूचना पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान उनके जेब में मिले आधार कार्ड से की गई। पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत ने बताया है कि, मामले की जांच की जा रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।