उन्नाव-आगरा एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम की कार बस से टकराई,
दरोगा की मौत, 5 सिपाही घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उन्नाव: आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां महिला की बरामदगी के लिए दबिश देने जा रही अमेठी पुलिस की टीम की कार बस से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सप्रेसवे पर हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मृतक दरोगा अमेठी जिले की शदर कोतवाली में तैनात था। पुलिस टीम एक महिला की बरामदगी के लिए अमेठी से निकली थी और जब वे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे, तभी उनकी कार की टक्कर एक बस से हो गई।
5 पुलिसकर्मी रेफर
हादसे के बाद घायल पांच सिपाहियों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें एक महिला सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।