उन्नाव में बच्चों से खेत में मिलने पहुंची मां, लौटते ही दोनों मासूमों की हुई संदिग्ध मौत,
पिता ने पत्नी पर जहर देने का लगाया आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उन्नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र स्थित रम्माखेड़ गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां ढाई साल की बच्ची और छह महीने के मासूम बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चों के पिता रोहित ने अपनी पत्नी नेहा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने दोनों बच्चों को जहर देकर मारा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
खेत में मां की गोद में थे मासूम
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब युवक की पत्नी, जो करीब दस दिन पहले एक मामूली विवाद के बाद मायके चली गई थी, अचानक सोमवार सुबह करीब आठ बजे वापस आई। उसने कहा कि वह बच्चों से मिलना चाहती है और रोहित को खेत पर बुलवाया। रोहित अपनी साली निकिता के साथ बाइक से खेत पर पहुंचा। खेत में नेहा ने दोनों बच्चों को गोद में ले लिया। तभी खेत में कुछ जानवर घुस आए और रोहित उन्हें भगाने चला गया। जब वह वापस लौटा तो नेहा ने बच्चों को लौटाते हुए कहा कि मेरा काम हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों मासूम बच्चों ने तोड़ा दम
बच्चों को लेने के कुछ ही मिनटों बाद छह महीने का बेटा ऋतिक तड़पने लगा। घबराए रोहित ने तुरंत अपने चाचा को बुलाया और दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल की ओर भागा, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
फोरेंसिक टीम ने घर और खेत से जुटाए साक्ष्य
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घर और खेत से नमूने इकट्ठा किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों की मौत का कारण साफ हो पाएगा। पुरवा थाना प्रभारी अमर नाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 2021 में हुई रोहित और नेहा की शादी के बाद से ही उनके रिश्तों में तनाव बताया जा रहा है।