खेकड़ा स्टेशन पर ट्रेन में सीट को लेकर विवाद,
15 से 20 युवकों ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर की हत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक ट्रेन में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ट्रेन में सीट को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि 39 वर्षीय युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के खेकड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें 15 से 20 युवक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। मृतक की पहचान खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है।
सीट विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
दीपक दिल्ली की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था और ड्यूटी से लौटते वक्त लोनी से ट्रेन में सवार हुआ था। जैसे ही ट्रेन खेकड़ा स्टेशन की ओर बढ़ी, सीट को लेकर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। दीपक के स्टेशन पर उतरने से पहले ही युवकों ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाठी-डंडे, बेल्ट, लात-घूंसों से उसे बेरहमी से पीटा गया। दीपक दर्द से चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। हमलावर उसे तब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
यात्रियों ने दी पुलिस को सूचना
हमलावरों के भाग जाने के बाद यात्री दीपक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को दी, लेकिन आरोप है कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
युवक की हत्या में पुराने रंजिश की आशंका
स्थानीय निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि दीपक का खुद से किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन कुछ समय पहले उसके दोस्तों का जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन्हीं हमलावरों ने दीपक को पहचानकर निशाना बनाया। ट्रेन में अकेले देख उन्होंने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।