शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में होटल कारोबारी शिवम समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत,
पुलिस ने की छापेमारी शुरू
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार सुबह 6:30 बजे यहां एक सड़क हादसे में गोरखपुर के होटल कारोबारी शिवम, उनकी बहन और ढाई साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब होंडा सिटी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसका अगला हिस्सा ट्रक में चिपक गया। कार में सवार सभी लोग अंदर फंस गए। हादसे के वक्त शिवम अपने परिवार और बहन के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। वे गोरखपुर से दो गाड़ियों में सुबह 4 बजे निकले थे।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कार में शिवम (36), उनकी पत्नी शालिनी, ढाई साल का बेटा माधवन, बहन श्वेता द्विवेदी (42) और उनका बेटा शिवांश (7) सवार थे। गाड़ी को ड्राइवर अंगद चला रहा था। जैसे ही कार शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र स्थित जमुका के पास पहुंची अचानक सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार ट्रक का पिछला हिस्सा रोड पर था, जिससे यह टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब 15 मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। क्रेन की मदद से कार को हटाकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
परिजन अस्पताल में भर्ती
राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिवम, उनकी बहन श्वेता और बेटे माधवन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम की पत्नी शालिनी, भांजा शिवांश और ड्राइवर अंगद का इलाज जारी है। हादसे के दौरान पीछे चल रही इनोवा कार में अन्य परिजन मौजूद थे, जो यह मंजर देखकर बेसुध हो गए।
ट्रक चालक हादसे के बाद फरार
शिवम गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र के निवासी थे और 'शिवाय' नाम से होटल चलाते थे। उनके पिता कृष्ण कुमार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के फुफेरे भाई हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।