तेज प्रताप यादव की काशी यात्रा: अध्यात्म की खोज या सियासी संकेत?
बोले – बाबा ने बुलाया, इसलिए चला आया
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को अचानक काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और करीब 15 मिनट तक मंदिर प्रांगण में ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहे। तेज प्रताप ने दर्शन के बाद कहा कि काशी आकर उन्हें बहुत शांति मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका मन बहुत भटक रहा था, लेकिन बाबा ने उन्हें बुलाया और वे चल पड़े।
तेज प्रताप ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन का शेयर किया वीडियो
तेज प्रताप यादव ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो हर हर महादेव बोलना ही होगा। वहीं इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप चर्चा में आ गए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कसा तंज
कुछ यूजर्स ने तेज प्रताप की इस यात्रा को लालू परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान से जोड़ते हुए तंज कसे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हर हर महादेव तेज प्रताप जी काशी का तापमान आपके घर के तापमान से कम ही होगा। जब से आपको लालू जी ने घर से निकाला है और आपके राज उजागर हो गए हैं, तब से आप इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आदमी को ऐसा काम नहीं करना चाहिए कि न घर का रहे न घाट का। कहावत का हिस्सा बन जाए। खैर, महादेव आपका कल्याण करें।
अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर तेज प्रताप फिर चर्चा में
तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे बयानों और अंदाज़ के चलते चर्चा में रहते हैं। कभी वे भगवान कृष्ण के रूप में दिखाई देते हैं, तो कभी अपने सपनों की बात करते हैं। उन्होंने पहले यह दावा किया था कि भगवान राम 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे। एक बार तो उन्होंने कहा कि उनके सपने में मुलायम सिंह यादव भी आए थे। जब वे मंत्री थे तब कई बार साइकिल से ही मंत्रालय पहुंच जाया करते थे। तेज प्रताप की यह वाराणसी यात्रा एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ले आई है, और लोग उनके आध्यात्मिक रुख और निजी संघर्षों के बीच संबंध भी खोजने लगे हैं।