गर्लफ्रेंड को इंस्टाग्राम पर किया फॉलो, दोस्त ने दो साथियों संग रच दी हत्या की साजिश,
तीनों गिरफ्तार
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें आरोप है कि हत्या मृतक के ही दोस्त ने की। वहीं हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, दिल्ली के खजूरी इलाके का रहने वाला 17 वर्षीय रिहान, अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगा था। इसी बात से नाराज होकर उसके दोस्त वसीम ने दो और साथियों की मदद से उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 22 जुलाई की रात उसका शव गाजियाबाद के इलाइचीपुर गांव के खेत में मिला था।
सोशल मीडिया पर फॉलो करने से शुरू हुआ झगड़ा
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, वसीम नाम के युवक को यह बात नागवार गुजरी कि रिहान उसकी गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगा है। इस बात पर पहले दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस भी हुई। इसी झगड़े को लेकर वसीम ने अपने दोस्तों साहिल और राहिल के साथ मिलकर रिहान को खत्म करने की योजना बनाई। बता दें कि तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 19 साल के बीच है।
पहले छोले-भटूरे खिलाए, फिर खेत में ले जाकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश सुनियोजित थी। योजना के अनुसार, साहिल ने रिहान को मिलने बुलाया और उसे छोले-भटूरे खिलाए। इसके बाद तीनों उसे इलाइचीपुर गांव के खेतों की तरफ ले गए। वहां साहिल ने रिहान के हाथ पकड़े और वसीम ने रामपुरी चाकू से हमला कर दिया। साथ में राहिल ने भी छुरी से रिहान पर वार किया। घटनास्थल पर रिहान की मौत हो गई और तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 23 जुलाई को केस दर्ज किया और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए रामपुरी चाकू और छुरी भी बरामद कर लिए हैं।