सुलतानपुर में पुरानी रंजिश ने ली हिंसक रूप, बाइक सवार दो युवकों से मारपीट के बाद की गई फायरिंग,
एक आरोपी गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सुलतानपुर जिले के कादीपुर इलाके में जलालपुर रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा, फिर एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली का छर्रा पैर में लगकर निकल गया, जिससे युवक घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बाइक से लौट रहे दो युवकों पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, मंगल निषाद अपने दोस्त रंजीत निषाद के साथ बाइक से सुलतानपुर से अपने गांव लौट रहा था। जब वे जलालपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तभी उनके गांव के ही रामतीरथ, धीरज निषाद, रत्नेश शुक्ला और सांगापुर के दलसिंगार सिंह ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद चारों ने दोनों युवकों से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी रत्नेश शुक्ला ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। बता दें कि गोली का छर्रा रंजीत निषाद के पैर में लगा, जिससे वह घायल हो गया।
घायल युवक को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
बता दें कि घायल युवक को पहले सीएचसी कादीपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगल निषाद को भी मारपीट में चोटें आई हैं। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए रत्नेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
इस घटना को एक पुराने केस से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल दलसिंगार सिंह ने रंजीत पर मछली चोरी का फर्जी केस दर्ज कराया था, जो जांच में झूठा पाया गया और फाइनल रिपोर्ट लग गई। पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश में हमला किया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि केस दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। घायल युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।