सुल्तानपुर में अंडे उधार न देने पर दलित परिवार पर हमला, तीन लोग घायल,
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में शुक्रवार को एक दलित परिवार पर बर्बर हमला किया गया। यह विवाद एक अंडे की दुकान से शुरू हुआ, जब दो युवकों ने दुकान संचालक से उधार अंडे मांगे और मना करने पर हमला कर दिया। इस हमले में दुकान मालिक धीरज कुमार, उनके छोटे भाई शिवा गौतम और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को पहले करौंदीकला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया।
अंडे उधार न देने पर मारपीट
घटना तब हुई जब सूरजभान यादव और विवेक यादव नाम के युवक धीरज कुमार की दुकान पर अंडे लेने पहुंचे। उन्होंने उधार अंडे मांगे, लेकिन धीरज ने इनकार कर दिया। इससे गुस्साए आरोपियों ने न सिर्फ धीरज पर हमला कर दिया, बल्कि उनके परिवार को भी निशाना बनाया। मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ, जिससे धीरज को सिर में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भाई शिवा और मां को भी बेरहमी से पीटा गया। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़ितों का इलाज राजधानी के एक अस्पताल में चल रहा है। धीरज की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
आठ नामजद और अज्ञात पर FIR
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद FIR दर्ज कर ली गई। एफआईआर में अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव सहित कुल 8 अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
आरोपियों ने दि दुकान जलाने की धमकी
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने और दुकान जलाने की धमकी भी दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से कुछ अराजक तत्व इलाके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।