गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर,
व्यापारी पर जानलेवा हमले का था आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर जिले में व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी और यूपी के कुख्यात माफियाओं में से एक सुधीर सिंह ने आखिरकार लखनऊ की एक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। सुधीर सिंह का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी की गई 68 कुख्यात माफियाओं की सूची में शामिल है। यह मामला 27 मई की रात सामने आया था, जब गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ।
दावत में पहुंचे व्यापारी पर माफिया का हमला
बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार गांव निवासी व्यापारी अंकुर शाही 27 मई की रात एक दावत में शामिल होने गए थे। वहीं पर माफिया सुधीर सिंह ने उन पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने खजनी थाने में सुधीर सिंह के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश, चुनावी रंजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
हमले के बाद से फरार चल रहा था माफिया
बता दें कि इस हमले के बाद से सुधीर सिंह लगातार फरार चल रहा था। गोरखपुर और बस्ती मंडल से लेकर लखनऊ तक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थीं। कई बार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
गुपचुप सरेंडर से पुलिस भी रह गई हैरान
सूत्रों के अनुसार सुधीर सिंह बीते कुछ समय से सरेंडर की तैयारी में था, लेकिन वह बार-बार तारीख बदलकर पुलिस और अदालत दोनों को गुमराह करता रहा। इस बार उसने अचानक लखनऊ जाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब सुधीर सिंह को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उससे जुड़े पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।