OP राजभर और SBSP नेताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर एफआईआर,
जातिसूचक टिप्पणी से मचा बवाल
10 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ के हजरतगंज थाने में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के शीर्ष नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और जातिसूचक गालियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष मिश्रा ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
अभद्र टिप्पणी से भड़का मामला
एफआईआर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर व महासचिव अरुण राजभर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और धमकी भरे कंटेंट की बात कही गई है। शिकायत के अनुसार, यह पूरा मामला साजिश के तहत किया गया जिससे पार्टी की छवि खराब हो और समाज में जातीय तनाव फैलाया जा सके।
दो नामजद और अज्ञात पर मुकदमा
पीयूष मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनिल यादव, चंद्रजीत यादव और सन्नी यादव को नामजद किया है, जबकि कुछ अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अरुण राजभर की पुरानी तस्वीर बिना अनुमति साझा की और उस पर जातिसूचक व अशोभनीय टिप्पणियाँ कीं।
जान से मारने की धमकी के आरोप
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई और यह सब समाज में वैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से किया गया। मिश्रा ने दावा किया कि अनिल यादव पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और जेल जा चुका है। वहीं हजरतगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट, धमकी, और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।