10 रूपए के गोलगप्पे ने सस्पेंड करा दिए दारोगा-सिपाही,
पुलिस विभाग में मचा हडकंप
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां मात्र 10 रुपये के गोलगप्पे के चक्कर में एक दारोगा और एक सिपाही सस्पेंड हो गए हैं। दरसल यहां गोलगप्पे पैसे मांगने पर एक ठेलेवाले की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। जिसके बाद आरोपी दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
पैसे मांगने पर पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव की है, जहां पीड़ित शिवा अपने ठेले से गोलगप्पे बेचकर परिवार चलाता है। जानकारी के अनुसार, दारोगा शिवम दत्त और सिपाही अमित शिवा के ठेले पर पहुंचे और गोलगप्पे खाकर बिना पैसे दिए जाने लगे। जब शिवा ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों आगबबूला हो गए। पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से शिवा को चेहरे और कान में गंभीर चोटें आईं।
लोगों की भीड़ देख भागे आरोपी
मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब मारपीट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। यह देख दारोगा और सिपाही घायल शिवा को वहीं लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित ने की सीओ से शिकायत
पीड़ित शिवा ने घटना की शिकायत सीओ राठ राजीव प्रताप से की। स्थानीय दुकानदारों का भी कहना है कि पुलिसकर्मी अक्सर दुकानदारों के साथ दादागिरी करते हैं। सीओ ने मामले की जांच की रिपोर्ट एसपी दीक्षा शर्मा को सौंपी।
SP ने की सख्त कार्रवाई
जांच में दारोगा और सिपाही को दोषी पाए जाने पर एसपी दीक्षा शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि दोनों पुलिसकर्मी ने सिर्फ 10 रुपये के लिए दुकानदार को पीटा।