गोमती नगर विस्तार में स्टंटबाज़ों की खैर नहीं,
अब रील बनाने पर भी होगी सख्त कार्रवाई
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: अगर आप गोमती नगर विस्तार में बाइक स्टंट करने या रील बनाने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब इस तरह का हुड़दंग कानून की नजर में है और पुलिस ने सख्ती से ऐसे मामलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
5 मॉडिफाईड बाइक सीज
विस्तार थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्रवाई स्टंट करने वाले युवकों पर ही हो रही है। थाने के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने स्पष्ट किया है कि सड़कों को स्टंट का अड्डा बनाने वालों पर अब सिर्फ चालान या बाइक सीज करने की कार्रवाई नहीं, बल्कि लाइसेंस निरस्तीकरण तक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस ने अब तक 5 मॉडिफाई बाइकें सीज की हैं, जिनका उपयोग स्टंट और रील शूटिंग के लिए किया जा रहा था। साथ ही, लगातार निगरानी और पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस स्टंट करने वालों को चिह्नित कर रही है।
नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
इंस्पेक्टर के मुताबिक, तेज रफ्तार से बाइक चलाना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करना – ये सब अब सीधे तौर पर यातायात अधिनियम और सार्वजनिक शांति भंग करने की श्रेणी में आएगा। यह कार्रवाई खास तौर पर उन युवाओं के लिए चेतावनी है, जो महज सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं