पीलीभीत में दिल दहला देने वाला हादसा: ड्यूटी जा रहे SSB जवान और बेटे को ट्रक ने कुचला,
सड़क पर बिखरे शव के चीथड़े
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीसलपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने एसएसबी जवान और उनके बेटे को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव ट्रक के नीचे करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए और उनके शरीर के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। यह हादसा तब हुआ जब जवान ड्यूटी के लिए घर से निकले थे और उनका बेटा उन्हें बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
ड्यूटी पर जा रहे जवान और बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर
यह घटना पर्सिया गांव के निवासी 38 वर्षीय वीरपाल और उनके 15 वर्षीय बेटे सुमित के साथ हुई। वीरपाल पीलीभीत सिटी स्थित एसएसबी डीआईजी ऑफिस में तैनात थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने ऑफिस के लिए रवाना हुए। उन्हें शेरगढ़ स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। पहले वह एक ई-रिक्शा से निकले लेकिन वह रास्ते में खराब हो गया। इसके बाद उन्होंने घर फोन कर सुमित को बाइक लेकर बुलाया। दोनों घर से सिर्फ 400 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि पर्सिया टोल ब्रिज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
बारिश में शव समेटते रहे परिजन
ट्रक की टक्कर से बेकाबू होकर दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। टोल कर्मियों और ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना परिवार को दी। पत्नी शकुंतला देवी और बड़ा बेटा अमित जब मौके पर पहुंचे तो सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे देख फूट-फूट कर रो पड़े। बारिश के बीच वे शव के टुकड़ों को इकट्ठा करते रहे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
एसएसबी जवान वीरपाल की 18 साल पहले शादी हुई थी। उनके तीन बेटे हैं 16 साल का अमित, 15 साल का सुमित जिसकी हादसे में मौत हो गई और 10 साल का संदीप। वीरपाल ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।