पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा,
तेज रफ्तार ट्रक ने SSB जवान और बेटे को रौंदा, मौत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसिया टोल प्लाजा के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवान वीरपाल और उनके बेटे सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
ड्यूटी जाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, वीरपाल पीलीभीत में SSB में तैनात थे और उनका बेटा सुमित उन्हें ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जाँच में जुटी पुलिस
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।