भारत ने तीसरे वनडे में दिखाया दम, रोहित शर्मा ने लगाई सेंचुरी और कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड,
ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी ने कंगारुओं के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। हालांकि, सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी में ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंकाते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने भी कंगारुओं को टिकने नहीं दिया।
रोहित की सेंचुरी, कोहली का इतिहास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। रोहित शर्मा (121)* और विराट कोहली (74)* ने मिलकर भारत को 38.3 ओवर में जीत दिला दी। रोहित ने अपनी वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं कोहली ने 54 रन बनाते ही कुमार संगकारा (14234 रन) को पीछे छोड़ते हुए वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।
गिल जल्दी आउट, लेकिन कोहली-रोहित ने चेज आसान बनाया
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए तेज शुरुआत की और 62 गेंदों पर 69 रन जोड़ डाले। गिल 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद कोहली और रोहित ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। दोनों ने क्लासिक स्ट्रोक्स से मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया।
हर्षित राणा ने दिखाया जलवा
नए चेहरे हर्षित राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने एलेक्स कैरी, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली और जोश हेजलवुड को आउट कर कंगारुओं की पारी समेट दी। राणा ने खासतौर पर डेथ ओवर्स में दो विकेट लगातार लेकर मैच का रुख पलट दिया। यही भारत की जीत की सबसे बड़ी नींव बनी।
फील्डिंग में भी दिखी फुर्ती
विराट कोहली ने 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच लपका, जिसने दर्शकों की तालियां बटोरीं। वहीं, श्रेयस अय्यर कैच पकड़ते समय चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
सीरीज भले ऑस्ट्रेलिया की, लेकिन आत्मविश्वास भारत का
हालांकि यह मुकाबला जीतकर भी भारत सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन टीम ने दिखा दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में मैच पलट सकती है। रोहित और कोहली की लय में वापसी ने आने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।