सोनभद्र में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,
उम्र में छोटा युवक बना इश्क का कारण
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की परिभाषा को झकझोर दिया है बल्कि सामाजिक दायित्वों और पारिवारिक मर्यादाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में पांच बच्चों की मां अपने से उम्र में छोटे युवक से प्रेम संबंधों के चलते बच्चों और पूरे परिवार को छोड़कर फरार हो गई।
6 माह से संपर्क में थी विवाहिता
सूत्रों के अनुसार, महिला करीब छह महीने से उस युवक के संपर्क में थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर यह प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। परिजनों और बच्चों ने महिला को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और अंततः एक दिन मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ घर से भाग निकली।
पड़ोस में रहता था प्रेमी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव और आसपास के इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि उसकी मां अक्सर उस मोहल्ले में जाती थी जहां उसका प्रेमी रहता है। बेटी के अनुसार, उसी इलाके में उसके चाचा का भी मकान है और वहीं से मां की उस युवक से जान-पहचान शुरू हुई थी। कुछ ही महीनों में दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया कि महिला ने अपने बच्चों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पीछे छोड़ दिया।
अधर में लटका बच्चों का जीवन
महिला के अचानक फरार हो जाने से पांच बच्चों का जीवन अधर में लटक गया है। परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और महिला व युवक की तलाश की मांग की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि फरार महिला और युवक की तलाश तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें खोज निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि प्रेम की आंधी जब चलती है तो वह सामाजिक दायरे और जिम्मेदारियों को भी बहाकर ले जाती है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस मामले में फरार प्रेमी युगल को खोज निकालती है और बच्चों को न्याय दिला पाती है।