यूपी के मेरठ की इस बहू ने जीता मिसेज इंडिया एशिया 2025 का खिताब,
पति को दिया सफलता का श्रेय
1 months ago Written By: ANJALI
सपनों को हकीकत बनाने का जज़्बा हो तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं रहती। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मेरठ की स्नेहा दीवान, जिन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और शालीनता के दम पर मिसेज इंडिया एशिया 2025 – सीजन 3 का ताज अपने नाम कर लिया। इस जीत ने न सिर्फ मेरठ का नाम रोशन किया है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं जो शादी और जिम्मेदारियों के बाद भी अपने सपनों को जीने की हिम्मत रखती हैं।
15,000 प्रतिभागियों में से चुनी गईं
इस प्रतियोगिता में एशिया की 15,000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल 72 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना गया। नई दिल्ली में फ़ैशन मेराकी द्वारा आयोजित भव्य फिनाले में स्नेहा ने ग्रूमिंग, रैम्प वॉक, फोटोशूट और टैलेंट राउंड जैसे चुनौतीपूर्ण चरणों में अपनी प्रतिभा से निर्णायकों को प्रभावित किया।
महिलाओं को दी प्रेरणा
अपनी उपलब्धि पर स्नेहा ने कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी महिलाओं की है जो शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने का साहस रखती हैं। मेहनत और विश्वास से कोई भी सपना बड़ा नहीं होता।”
पति को दिया सफलता का श्रेय
स्नेहा ने इस सफलता का श्रेय अपने पति ऋषि दीवान को दिया। उन्होंने कहा कि रिश्ते विश्वास से चलते हैं और पत्नी की मेहनत का ही परिणाम है कि वह हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल कर पाईं।
उत्तराखंड से मेरठ तक का सफर
मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली स्नेहा ने अपनी शिक्षा नैनीताल और रानीखेत से पूरी की। शादी के बाद वे मेरठ में बस गईं और एक हाउसवाइफ के रूप में जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अपने सपनों को भी पूरा किया।
मेरठ का बढ़ाया मान
स्नेहा की इस उपलब्धि ने न केवल मेरठ का मान बढ़ाया है, बल्कि देशभर की महिलाओं को यह संदेश दिया है कि जीवन के हर पड़ाव पर सपनों का पीछा किया जा सकता है।