सीतापुर में ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, 1 KM तक घसीटा,
2 व्यापारियों की मौत, 3 गंभीर घायल
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सीतापुर जिले में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारोबारियों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली इलाके के एनएच-30 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैगनआर कार को टक्कर मार दी और करीब एक किलोमीटर तक कार को घसीटता रहा। इस हादसे का वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर
हादसे में मृतक व्यापारी महोली कस्बे के विकास नगर निवासी अध्यापक सुनील मिश्रा के साथ कार में बैठे अवस्थी टोला निवासी संजीव गुप्ता और राम अवतार सिंह थे। ये सभी लोग महोली बायपास के पास जमीन देखने जा रहे थे। अढ़ौरी मोड़ के पास शाहजहांपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक के आगे फंस गई और चालक ने वाहन रोके बिना उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
हादसे में साइकिल सवार सरोज भी गंभीर रूप से घायल
इस दौरान ट्रक ने रास्ते में एक साइकिल सवार 42 वर्षीय सरोज को भी कुचल दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर कई लोगों और वाहन चालकों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक नहीं रुका। जब कार का अगला हिस्सा ट्रक के पहिए में बुरी तरह फंस गया और ट्रक आगे नहीं बढ़ सका, तब ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने लगा। भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे में दो व्यापारियों की मौत
पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजीव उर्फ संजय गुप्ता और राम अवतार सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। संजय गुप्ता की मोबाइल की दुकान थी और राम अवतार प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।