1 किलोमीटर तक कार को घसीटता रहा ट्रक,
दो की मौत, तीन गंभीर – बेखौफ ड्राइवर गिरफ्तार
21 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। यह भीषण दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बैगनार कार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा।
ट्रक के अगले हिस्से में फंसी कार, नहीं रुका ड्राइवर
बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान कार ट्रक के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई थी, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की बजाय उसे लगभग एक किलोमीटर तक बड़ागांव रोड ओवरब्रिज की ओर घसीटते हुए ले गया। इस दौरान राहगीरों ने ट्रक को रुकवाने की भरसक कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की।
जमीन देखने निकले थे पांच लोग
वहीं, हादसे के समय कार में महोली कस्बा, विकास नगर निवासी अध्यापक सुनील मिश्रा, अवस्थी टोला निवासी संजय गुप्ता उर्फ संजीव, विपुल मिश्रा और राम औतार मौजूद थे। ये सभी बाईपास के लिए जमीन देखने निकले थे।
ट्रक ने साइकिल सवार को भी मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने रास्ते में एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारी। आखिरकार जब बैगनार कार ट्रक के अगले पहिए में बुरी तरह फंस गई, तब जाकर वाहन रुक सका। चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दो की मौत, तीन गंभीर घायल
वहीं, घटना के बाद घायलों को सीएचसी महोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय गुप्ता और राम औतार को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अधिकारी की पुष्टि
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी महोली, दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।