पानी की टंकी पर चढ़ा मंदिर की जमीन हड़पने से आहत पुजारी,
आत्मदाह की दी धमकी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थित सिविल अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुजारी रमाशंकर तिवारी आत्मदाह की धमकी देते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुजारी ने आरोप लगाया कि, सीतापुर के बहटी कस्बे स्थित प्राचीन पंचमुखी बड़ा शिवाला मंदिर की जमीन को गांव के दबंग विशाल कपूर ने फर्जीवाड़ा कर बेच दिया, और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
नहीं हुई CM से मुलाकात
दरसल पुजारी रमाशंकर तिवारी बहन रागिनी पांडेय के साथ लखनऊ पहुंचे थे। वे दोनों मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी गुहार लगाने आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर पुजारी ने सिविल अस्पताल परिसर की पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दे दी।
जालसाजी और जान के खतरे का आरोप
पुजारी का कहना है कि मंदिर की कीमती जमीन को विशाल कपूर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया, जिसकी शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपनी जान का भी खतरा है।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हज़रतगंज पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पुजारी को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। पुलिस द्वारा पुजारी और उसकी बहन को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भेजा गया, जहां उनकी शिकायत दर्ज की जाएगी।
प्रशासन से न्याय की गुहार
वहीं, पुजारी का साफ कहना है कि अगर अब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे दोबारा ऐसा कदम उठाने को मजबूर होंगे। घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।