सुबह बाघ ने लड़की को खींचा, रात को प्रेमी संग कर बैठी ये काम,
मां की चीख ने सच किया उजागर
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सीतापुर के मछरेहटा क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि एक लड़की को बाघ खींच ले गया है। हल्ला सुनकर ग्रामीण, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। थर्मल ड्रोन और बड़े स्तर की तलाशी के बावजूद बाघ या लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीण हक्का-बक्का रह गए। जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना झूठी थी। लड़की अपने प्रेमी के साथ लखनऊ में मिली और परिजनों ने लोक-लाज के डर से बाघ का ड्रामा रच दिया था।
बाघ शिकार की अफवाह से मची भगदड़ सुबह एक महिला ने जोर-जोर से हल्ला मचाया, बचाओ रे, हमारी बिटिया को बाघ खींच ले गया। यह सुनकर स्थानीय लोग लाठी-डंडा लेकर घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी बड़े दल के साथ पहुंचे और इलाके की कॉम्बिंग शुरू कर दी। थर्मल ड्रोन से कई किलोमीटर तक इलाके को खंगाला गया, लेकिन न तो बाघ दिखाई दिया और न ही लड़की का कोई सुराग मिला।
सच सामने आया: प्रेमी के साथ फरार जांच के दौरान महिला और परिवार से पूछताछ की गई। जब सख्ती से सवाल किए गए, तो महिला ने पूरी कहानी उगल दी। दरअसल, लड़की की शादी तय थी, लेकिन परिवार की मर्जी के खिलाफ वह अपने प्रेमी के साथ एक रात पहले ही लखनऊ भाग गई थी। लोक-लाज के डर से महिला ने बाघ के नाम पर झूठी सूचना फैला दी।
पुलिस कार्रवाई और आगे की स्थिति अब लड़की और उसके प्रेमी सनी की लोकेशन लखनऊ में ट्रेस की गई है। परिजन ने रामलोटन बाजार निवासी सनी के खिलाफ तहरीर भी दी है। गांव और आसपास के इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने इस झूठी अफवाह से सबक लिया और अब स्थानीय प्रशासन भी इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सतर्क हो गया है।