सीतापुर में खेत से मिला 20 वर्षीय युवती का शव,
गला दबाकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत छतौनी के धंधार गांव में शनिवार सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान गांव निवासी सकटू की पुत्री सलीमुन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सलीमुन शुक्रवार रात करीब 8 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह गांव के ही पप्पू गौतम के मक्के के खेत में उसका शव मिला, जो घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर था।
मक्के के खेत में मिला युवती का शव
शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में भीड़ जुट गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने शव को खेत से उठाकर घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ महमूदाबाद, एसएचओ रामपुर मथुरा और फॉरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस के अनुसार, युवती के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं और शरीर पर भी खरोंचों के निशान हैं। इससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को शक है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
हत्या के विरोध में गांव में बढ़ा आक्रोश
मृतका के भाई उस्मान ने साफ कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने प्रशासन से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। गांव में दहशत का माहौल है और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रेम प्रसंग का एंगल भी पुलिस की जांच में शामिल
ग्रामीणों में चर्चा है कि युवती के प्रेम संबंध भी हो सकते हैं, लेकिन परिजन इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।