झांसी में फिर शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, जांच के बाद भी नही मिला कोई सुराग,
चार दिन में तीसरी घटना से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झांसी में बुधवार शाम एक बार फिर शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। यह बीते चार दिन में तीसरी बार है जब इस प्रीमियम ट्रेन को उपद्रवियों ने निशाना बनाया है। ट्रेन जब झांसी से पहले बबीना के पास पहुंची, तभी अज्ञात लोगों ने उसके C-6 कोच पर पत्थर मार दिया, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। घटना की आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों ने तुरंत सुरक्षा बलों को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी।
जांच के बावजूद नहीं मिला किसी का सुराग
ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति से चलकर नई दिल्ली जा रही थी। घटना के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम को जानकारी दी। उन्होंने आसपास के इलाके में छानबीन की, लेकिन किसी उपद्रवी का कोई सुराग नहीं मिल सका। ट्रेन को 21 मिनट तक रोकना पड़ा और यह झांसी स्टेशन शाम 6:40 की जगह 7:14 पर पहुंची। वहां टूटे हुए शीशे पर टेप लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
रविवार और मंगलवार को भी शताब्दी पर हुआ था पथराव
दरअसल, इससे पहले रविवार और मंगलवार को भी शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को यह घटना मध्य प्रदेश के विदिशा के पास हुई थी, जबकि मंगलवार को ग्वालियर के पास पत्थरबाजी की गई थी। दोनों ही बार ट्रेन की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा था। RPF ने बताया कि ग्वालियर-दतिया सेक्शन के पास कुछ 10-12 साल के बच्चे दिखे थे, लेकिन पूछताछ से पहले ही वे भाग गए। इन मामलों में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बुधवार की घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। लगातार हो रही घटनाओं से न सिर्फ यात्रियों में डर का माहौल है, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग उठ रही है।