शारदा नदी में बाढ़ से लखीमपुर खीरी में रेलवे ट्रैक पर संकट,
मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड अनिश्चितकाल के लिए बंद
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखीमपुर खीरी में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल व उत्तराखंड से छोड़े जा रहे पानी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में संकट पैदा कर दिया है। जिले के पलिया क्षेत्र से बहने वाली शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण रेलवे ट्रैक पर खतरा मंडराने लगा है। हालात को देखते हुए मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
कैसे बना खतरा ?
पलिया के अतरिया रेल क्रॉसिंग के पास रविवार को अचानक रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का तेज़ रिसाव शुरू हो गया। यह रिसाव शारदा नदी के बढ़े हुए जलस्तर और नेपाल के पहाड़ों से आए पानी के दबाव की वजह से हुआ।
बचाव प्रयास नाकाम
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर द्वारा स्थिति को काबू में लाने के लिए बालू की बोरियों और लोहे के जाल में बड़े-बड़े बोल्डर डालकर रिसाव रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तेज़ बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते ये प्रयास सफल नहीं हो पाए।
रेल सेवाएं ठप
स्थिति को गंभीर देखते हुए रेलवे विभाग ने मैलानी से नानपारा रेल खंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। विभाग का कहना है कि जब तक ट्रैक की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी रेल सेवा शुरू नहीं की जाएगी।
लोगों से सतर्कता की अपील
स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और रेलवे की तरफ से जारी आधिकारिक सूचनाओं का ही पालन करें। साथ ही आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ के मद्देनज़र सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।