शाहजहांपुर में मां की मौत से दुखी छात्र ने की आत्महत्या,
मामा ने विरोधियों को फंसाने रची हत्या की साजिश
21 days ago
Written By: State Desk
Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दसवीं कक्षा के छात्र की गोली लगने से मौत हुई थी, जिसे पहले हत्या बताया गया। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो पूरा मामला कुछ और ही निकला। छात्र ने आत्महत्या की थी और मामा ने साजिश के तहत इसे हत्या का रूप देकर विरोधियों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस की पड़ताल में यह सच्चाई सामने आई।
मजदूरों की चुपचाप पूछताछ से टूटी साजिश की परत
पुलिस ने जब घटनास्थल पर मौजूद तीन मजदूरों से गोपनीय तरीके से पूछताछ की तो अहम जानकारी मिली। मजदूरों ने बताया कि अचानक घर के अंदर एक कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी। जब वे उस कमरे में पहुंचे तो छात्र अपूर्व खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सीने में गोली लगी थी। यह सुनकर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने जांच की दिशा बदल दी।
मां के मौत से था परेशान
छात्र अपूर्व अपने मामा प्रमोद के घर बचपन से ही रह रहा था। बताया गया कि उसकी मां की मौत करीब दस साल पहले हो गई थी और वह तब से ही मानसिक रूप से परेशान रहता था। पुलिस ने जब मामा प्रमोद से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि अपूर्व ने आत्महत्या की थी। वे विरोधियों को फंसाना चाहते थे, इसलिए झूठी एफआईआर दर्ज कराई।
जमीन विवाद की रंजिश में फंसाया गया विरोधी पक्ष
मामा प्रमोद ने पुलिस को बताया कि अनुज मिश्रा नामक व्यक्ति से उनकी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते उन्होंने अनुज समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। जबकि सच्चाई यह थी कि अपूर्व ने खुद गोली मारकर जान दी थी।
पुलिस ने खोल दी पूरी साजिश की परत
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अपूर्व की मौत आत्महत्या थी और हत्या का जो केस दर्ज हुआ था वह पूरी तरह फर्जी निकला। फिलहाल पुलिस मामा समेत अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी कर रही है।