शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: कैंची धाम जा रहे 7 लोग टैंकर की चपेट में आए,
3 की मौत, 4 घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर के पास हुआ, जब कैंची धाम दर्शन को जा रहे छह दोस्तों की कार की बाइक सवार युवकों से रास्ते में कहासुनी हो गई। इस दौरान सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
कैंची धाम जा रहे युवकों का बाइक सवारों से हुआ विवाद
घटना रात करीब 12 बजे की है। बाराबंकी के रहने वाले विवेक मिश्रा (35), उनके दोस्त और जीएसटी कार्यालय में बाबू योगेश कुरील (50), नरेंद्र चौधरी, महेश, शिवकुमार और एक अन्य युवक कैंची धाम जाने के लिए निकले थे। कटरा के पास उनकी कार का रामपुर निवासी केटीएम बाइक सवार जुनैद और मुबस्सिर अली से वाहन चलाने को लेकर विवाद हो गया। बात करने के लिए कार से 5 लोग नीचे उतर आए और दोनों बाइक सवारों से सड़क किनारे बातचीत करने लगे।
तेज रफ्तार टैंकर ने सात लोगों को मारी टक्कर
इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक टैंकर ने सातों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विवेक मिश्रा और योगेश कुरील की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। नरेंद्र, महेश और शिवकुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जबकि बाइक सवार जुनैद और मुबस्सिर को बरेली भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मुबस्सिर को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने जताई चोरी की आशंका
मृतक विवेक के भाई धरमानंद मिश्रा ने बताया कि विवेक उनकी इलेक्ट्रिक दुकान पर काम करता था और अपने दोस्तों के साथ कैंची धाम जा रहा था। वहीं योगेश की पत्नी हादसे की खबर सुनकर बेहोश हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। हादसे के बाद योगेश और विवेक के कपड़ों से पैसे भी नहीं मिले, जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक, तहरीर मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।