शाहजहांपुर की बाढ़ में फसी गर्भवती महिला ने रिलीफ कैंप में दिया बच्चे को जन्म,
अफसरों ने हाथ में उठाकर नाम रखा बहादुर
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मॉनसून के दौरान कई इलाकों में बाढ़ ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई कॉलोनियों और गांवों में पानी भर गया है और लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। इस बीच सुभाषगनर इलाके में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला गीता को रिलीफ कैंप में लाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। नवजात के जन्म से राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
बाढ़ के बीच नवजात की किलकारी ने सबको खुश कर दिया
गीता नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान रिलीफ कैंप में मेडिकल सहायता प्रदान की गई। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने बच्चे का नाम खुद गोद में उठाकर बहादुर रखा और नवजात के लिए न्यू बॉर्न बेबी किट भी मुहैया करवाई। स्वास्थ्य टीम ने तुरंत जच्चा और बच्चे की जांच की और दोनों को स्वस्थ पाया। राहत और बचाव में लगे सभी लोग नवजात के स्वस्थ जन्म से राहत महसूस कर रहे हैं।
गर्रा और खन्नौत नदियों में जलस्तर बढ़ा, कई इलाके प्रभावित
शाहजहांपुर में गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दियूनी बैराज से पानी छोड़ने के बाद हालात और बिगड़े हैं। नदियों के किनारे बसे कॉलोनियों में पानी भर गया है और कई गांवों की आबादी प्रभावित हुई है। यहां तक कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भी लगभग एक फुट पानी जमा हो गया है।
राहत कार्य में प्रशासन और पीएसी जुटे
राज्य प्रशासन ने पीएसी फ्लड यूनिट को राहत कार्य में लगाया है। राहत शिविरों में फंसे लोगों को प्राथमिक जरूरत का सामान, भोजन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक कई लोग सुरक्षित रिलीफ कैंपों में पहुंचाए जा चुके हैं।