शाहजहांपुर में भतीजे की आंखों के सामने मगरमच्छ ने चाचा को नदी में खींचा,
कई घंटे बाद भी लापता शव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर जिले से एक बेहद दुखद और डराने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार को मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। घटना निगोही थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उदयपुर कटिया गांव की है। 50 वर्षीय धर्मपाल सिंह अपने भतीजे और अन्य साथियों के साथ तिलहर थाना क्षेत्र की एक नदी में मछली पकड़ने गए थे। वह जैसे ही जाल डालने के लिए पानी में उतरे तभी एक मगरमच्छ ने उन्हें पकड़ लिया और पानी में खींच ले गया। यह पूरी घटना धर्मपाल के भतीजे और बाकी ग्रामीणों की आंखों के सामने हुई।
मगरमच्छ के हमले में धर्मपाल लापता
बता दें कि धर्मपाल के भतीजे ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन मगरमच्छ की ताकत के आगे वह कुछ नहीं कर सका। धर्मपाल की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। यह इलाका तिलहर और निगोही थाने की सीमा पर पड़ता है इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद भी मगरमच्छ को नदी में देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने वन विभाग को भी तुरंत सूचना दी है ताकि मगरमच्छ को पकड़ा जा सके और किसी और अनहोनी से बचा जा सके।
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। गोताखोर नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक धर्मपाल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वन विभाग की मदद भी ली जा रही है ताकि मगरमच्छ को पकड़ा जा सके। घटना के बाद गांव में भय और चिंता का माहौल है, लोग नदी के पास जाने से डर रहे हैं। इस हादसे ने ग्रामीणों को गहरा सदमा दिया है और नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।