शाहजहांपुर में महिला केयरटेकरों का वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन,
प्रशासन को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शाहजहांपुर में शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में सोमवार को सामुदायिक शौचालयों की देखरेख करने वाली महिला केयरटेकरों ने वेतन न मिलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ये महिलाएं क्रांतिकारी मोर्चा संगठन से जुड़ी हैं। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं रखीं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि वे पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं, फिर भी उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है।
आर्थिक तंगी में गुजर रहा जीवन
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि बिना वेतन के उन्हें अपने घर चलाना मुश्किल हो गया है। कई महिलाएं परिवार की अकेली कमाने वाली सदस्य हैं। समय पर मानदेय न मिलने से उन्हें राशन, बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वेतन भुगतान में हो रही देरी पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
सीधे खाते में वेतन और सुविधाओं की मांग
महिलाओं ने मांग की कि उनका वेतन सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाए ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। इसके साथ ही समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए और मानदेय में वृद्धि भी की जाए, क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। कुछ महिलाओं का मानदेय तो कई सालों से लंबित है, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं।
ईएसआई और पीएफ की सुविधा देने की मांग
प्रदर्शन के दौरान केयरटेकर महिलाओं ने ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) और पीएफ (भविष्य निधि) की सुविधा भी मांगी ताकि उन्हें स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि वह सरकारी योजनाओं से जुड़कर समाज की सेवा कर रही हैं, लेकिन उन्हें खुद ही अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उम्मीद जताई कि प्रशासन इस पर जल्द फैसला लेगा। जिलाधिकारी कार्यालय से उन्हें आश्वासन मिला कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे और जल्द ही लंबित भुगतान की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। महिलाएं फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रही हैं।