सावन कांवड़ यात्रा पर सख्ती और सुरक्षा के खास इंतजाम, ड्रोन से निगरानी,
मांस-मदिरा पर रोक और फूड सेफ्टी चेकिंग शुरू
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार, ब्रजघाट और कछला जैसे पवित्र स्थलों की ओर रवाना हो रहे हैं। इन कांवड़ियों का मकसद गंगा जल लाकर अपने-अपने शहरों के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करना है। वहीं, काशी में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए प्रयागराज से भी कांवड़िए रवाना हो रहे हैं।
डीजे की ऊंचाई और ट्रैफिक पर कड़ी निगरानी
डीजीपी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कांवड़ यात्रा में डीजे की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नहीं हो सकती है। साथ ही, 11 जुलाई से पूरे कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने का निर्देश दिया गया है। दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन खुले में बिक्री नहीं होगी। पूरे मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
यातायात के लिए नया प्लान लागू
यातायात पुलिस ने 10 जुलाई की रात से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर के मुख्य मार्गों पर एक लेन सिर्फ कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है, जबकि दूसरी लेन में छोटे वाहन चल सकेंगे।
खाद्य सुरक्षा विभाग भी एक्टिव
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सके, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) ने खास अभियान शुरू कर दिया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और लखनऊ में रेस्टोरेंट और ढाबों की नियमित जांच हो रही है। यहां 'सेफ्टी ऐप कनेक्ट' के स्टिकर लगाए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही, दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मांस और शराब की दुकानों पर रोक
राज्य सरकार ने यह भी निर्देश जारी किया है कि कांवड़ रूट पर मांस और मदिरा की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी, जिससे यात्रा के धार्मिक वातावरण में कोई खलल न आए।