पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन की अफवाह,
निजी सचिव ने किया खंडन
17 days ago
Written By: STATE DESK
सोशल मीडिया पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन की अफवाहों ने मंगलवार को सनसनी फैला दी। लेकिन इन दावों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद करार दिया गया है। पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने स्पष्ट किया है कि "सत्यपाल मलिक अभी ICU में भर्ती हैं और वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और गलत खबरें फैलाने से बचें।"
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दरअसल यह स्पष्टीकरण सत्यपाल मलिक के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया कि, “आदरणीय पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी अभी ICU में भर्ती हैं और वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अफवाहों से बचें और कोई भी ग़लत खबर ना फैलाएं।”
स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, सत्यपाल मलिक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। मलिक भारत के गोवा, बिहार, मेघालय और सबसे संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं।
सीबीआई जांच और आरोप पत्र
गौरतलब है कि मई 2025 में CBI ने किरू जलविद्युत परियोजना रिश्वत मामले में सत्यपाल मलिक और अन्य पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। यह मामला 2019 में 2,200 करोड़ रुपये के ठेके को एक निजी कंपनी को देने में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि खुद सत्यपाल मलिक ने 2019 में इस गड़बड़ी की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की थी और आरोप लगाया था कि उन्हें इस परियोजना की फाइलों को मंज़ूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। CBI ने इस मामले में 2024 में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी।