शादी में जश्न की जगह हंगामा, संभल में बारात में मारपीट और पथराव,
पुलिसकर्मी घायल, एक महिला समेत 22 गिरफ्तार
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक शादी समारोह उस समय हिंसा में बदल गया, जब दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें दो दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरौली गांव की शादी में हिंसा
दरअसल, यह पूरा मामला संभल के दरौली गांव का है, जहां जसबंत की बेटी की शादी मझोला गांव से आई बारात के साथ हो रही थी। जयमाल के बाद किसी मामूली बात पर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे। इस दौरान शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
संभल में शादी के झगड़े ने लिया उग्र रूप
वहीं इस घटना को पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया। पथराव में दरोगा बसंत कुमार को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि दरोगा अंकित कुमार को पीठ में चोट लगी। सिपाही पवन ढाका और अक्षय कुमार को हाथ-पैर में चोटें आईं। बता दें कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी में हिंसा के मामले में 40 नामजद
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और CLA एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी कृष्ण विश्नोई ने कहा कि 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है और 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।