संभल में शनिदेव मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर,
संभल में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, SDM और फोर्स तैनात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: संभल जिले के इस्लामनगर चौराहे पर मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई SDM चंदौसी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। प्रशासन की टीम दो बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए PAC और RRF की टीम को तैनात किया गया। सड़क किनारे बने कई अवैध निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें एक मंदिर भी शामिल था।
शनिदेव मंदिर हटाने से पहले की गई पूजा-अर्चना
बता दें कि कार्यवाही की शुरुआत शनिदेव मंदिर से ही की गई, जो सड़क किनारे स्थित था। प्रशासन ने मंदिर को हटाने से पहले विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद मजदूरों ने छैनी और हथौड़े की मदद से मंदिर के अंदर रखी मूर्तियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। मंदिर की संरचना को बुलडोजर से हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिदेव मंदिर को नगर पालिका परिषद की NZA नई ज़मीन आबंटन में दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।
बदायूं रोड पर अवैध निर्माणों की शुरू हुई जांच
इस कार्रवाई के दौरान किसी भी विरोध को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। बदायूं रोड पर बनी अवैध दुकानों और मकानों की भी जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से लेखपालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी अतिक्रमणों की मापजोख पूरी कर रिपोर्ट दें।
सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने वालों को SDM की चेतावनी
एसडीएम विनय मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जिन भवन मालिकों ने सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर रखा है, वे जल्द से जल्द अपने निर्माण स्वयं हटा लें। अन्यथा प्रशासन जेसीबी से अतिक्रमण हटवाएगा और उसका खर्च संबंधित मालिक से ही वसूला जाएगा।
अतिक्रमण पर कार्रवाई से इलाके में बढ़ी चर्चा
प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चाओं का माहौल है। कुछ लोगों ने इसे ज़रूरी कदम बताया तो कुछ ने मंदिर हटाने को लेकर असंतोष जताया, लेकिन अब तक किसी बड़े विरोध की खबर नहीं आई है। कार्रवाई अभी भी जारी है और अन्य क्षेत्रों में भी आगे इसी तरह की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।