बारात समारोह में पुलिस टीम पर हमला,
महिला समेत 22 गिरफ्तार, दो दरोगा-सिपाही घायल
25 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में देर रात पुलिस पर पथराव की घटना से सनसनी मच गई। घटाना में 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आया रही है। वहीं घटना के बाद, 40 पर मुकदमा दर्ज करते हुए 22 लोगों को गिराफ्तार कर जाँच शुरू कर दी गई है।
2 दरोगा और 2 सिपाही घायल
बतया जा रहा है कि, जनपद के थाना धनारी क्षेत्र के गांव डरौली में देर रात एक बारात समारोह के दौरान आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। इस हमले में दो दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए हैं।
40 पर मुकदमा, 22 गिरफ्तार
वहीं, सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल गांव में भेजा गया और हालात को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मौके से महिला समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि करीब 40 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि माहौल शांत रहे। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन ग्रामीणों में इस घटना के बाद डर का माहौल है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा हाई कि, "कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।" एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच जारी है।