संभल में रजा-ए-मस्जिद पर चला प्रशासन का हथौड़ा,
SDM और CO अनुज चौधरी मौके पर मौजूद
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: संभल जिले के चंदौसी कस्बे में शनिवार को नगर पालिका की जमीन पर बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई। वारिस नगर स्थित लक्ष्मणगंज इलाके में करीब साढ़े छह बीघा जमीन पर बनी रजा-ए-मस्जिद और उसके आसपास बने 34 मकानों को अतिक्रमण मानते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। शुक्रवार को मस्जिद के फाउंडेशन को गिराया गया था और शनिवार को पूरी इमारत को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई।
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू
एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से 15 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था, जिसकी अवधि पूरी होने पर अब कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों ने खुद निर्माण हटा दिया होता तो यह बेहतर होता, लेकिन अब तक सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत ढांचा ही हटाया गया है। इसलिए नगर पालिका को कार्रवाई करनी पड़ रही है। प्रशासन की कोशिश है कि मशीनों का उपयोग कम से कम किया जाए ताकि आसपास के मकानों को नुकसान न पहुंचे।
बंद स्कूल में मिली मसाला फैक्ट्री
इस दौरान एक दिलचस्प मामला भी सामने आया जब मौके पर पहुंचे सीओ अनुज चौधरी को मस्जिद के पास एक बंद स्कूल में ताला लगा मिला। जब ताला तोड़कर पुलिस टीम अंदर घुसी तो वहां एक मसाला फैक्ट्री चलाई जा रही थी। भारी मात्रा में मसाले और अन्य सामग्री बरामद की गई। स्कूल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मौलाना मोहम्मद नाजिम को डेढ़ महीने पहले मिला था नोटिस
करीब डेढ़ महीने पहले चंदौसी के तत्कालीन तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अतिक्रमण की नपाई करवाई थी और मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नाजिम को नोटिस जारी किया गया था। अब प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है और अन्य अतिक्रमणों को भी हटाने की योजना बनाई जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खुद निर्माण हटा लें ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।