संभल में इंस्टाग्राम पर गालियों और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी,
दो युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज
12 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां महक परी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भद्दी गालियों और अशोभनीय भाषा वाले वीडियो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
महक परी इंस्टाग्राम अकाउंट से फैल रही थी अश्लीलता
थाना असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर की रहने वाली दो लड़कियां पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर गाली-गलौज, आपत्तिजनक इशारों और भड़काऊ भाषा का प्रयोग कर रही थीं। ये दोनों महक परी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती थीं, जिस पर वे भद्दे और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ वीडियो पोस्ट करती थीं।
पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर लिया एक्शन
पुलिस को इस मामले की जानकारी उस समय मिली जब कांस्टेबल मोहित चौधरी गांव में गश्त पर थे और उन्होंने वहां भीड़ एकत्रित देखी। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो लड़कियां सोशल मीडिया पर अभद्र कंटेंट पोस्ट कर रही हैं, जिससे गांव के युवाओं और महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने इन दोनों लड़कियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और धारा 295 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आलोक कुमार ने कहा कि "जनपद में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई अभद्र भाषा, अश्लीलता या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
नहीं चलेगा सोशल मीडिया की आज़ादी का गलत इस्तेमाल
यह मामला एक साफ संदेश देता है कि सोशल मीडिया की आज़ादी का दुरुपयोग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल गाँव बल्कि पूरे क्षेत्र में सोशल मीडिया को लेकर नई जागरूकता और सतर्कता का माहौल बना है।