दीपा सराय चौकी का लोकार्पण:
संभल हिंसा के बर्बर ईंट-पत्थरों से बनी नई पुलिस चौकी
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के संभल में बीते साल 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा और उपद्रव के बाद सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से दीपा सराय में नई पुलिस चौकी का निर्माण पूरा कर लोकार्पण कर दिया गया। खास बात यह है कि जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल उस घटना में उपद्रवीं ने किया था, उन्हीं सामग्री से चौकी का निर्माण किया गया है। चौकी का उद्घाटन असमोली के सीओ कुलदीप सिंह ने विधिवत हवन-पूजन के साथ किया और लोकार्पण का शुभकार्य एक बच्ची जुनैरा के द्वारा कराया गया। निर्माण का काम 4 मार्च 2025 को शुरू हुआ था और अब यह दो मंजिला चौकी तैयार की गई है।
उद्देश्य और निर्माण की जानकारी
सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि इस चौकी का मुख्य उद्देश्य इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत करना और पीड़ितों को तुरंत पुलिस सहयोग उपलब्ध कराना है। चौकी लगभग 1000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बनी है और इसमें एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। निर्माण के समय और लोकार्पण के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही ताकि शांति बनी रहे।
वही जगह जहाँ बवाल हुआ था
इस चौकी का निर्माण उसी स्थान पर कराया गया है, जहां 24 नवंबर 2024 को हिंसा हुई थी। उस दिन भीड़ ने सब इंस्पेक्टर शाह फैसल और एक अन्य पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया था। साथ ही सरकारी मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई थी और लूटपाट भी हुई थी। इन घटनाओं के बाद संभल के अधिकारियों ने इस इलाके में चौकी की नींव रखकर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया।
आसपास का इलाका और सुरक्षा इंतजाम
नई चौकी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर है, और इसी चौकी क्षेत्र में हिंसा के कथित मास्टरमाइंड शारिक साठा का आवास भी आता है। चौकी के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि इलाके पर कड़ी निगरानी बनी रहे और ‘तीसरी आंख’ हमेशा चौकन्नी रहे। लखनऊ और संभल दोनों स्तर पर यह कदम शांति वापस लाने की कोशिश मानी जा रही है। इस प्रकार, दीपा सराय पुलिस चौकी का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा देना और किसी भी आपात स्थिति में तेज़ी से पहुँच कर स्थिति नियंत्रित करना है।