सहारनपुर में दिवाली पर युवक देख रहा था झगड़ा,
दबंगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना सरसावा क्षेत्र की राधास्वामी कॉलोनी में दिवाली की रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की वजह थी कुछ युवकों का बुलेट बाइक का शोर और साइलेंसर निकालकर धमाकेदार आवाजें करना। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तब 32 साल के अमित उर्फ काला मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी युवक ने अमित के साथ अभद्रता की।
दबंग लौटे और किया बर्बर हमला आरोपित युवक पहले तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ लौटकर, हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर अमित पर ताबड़तोड़ हमला किया। उन्होंने अमित को खून से लथपथ कर दिया। परिजन जैसे ही पहुंचे, हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अमित को मेडिकल कॉलेज पिलखनी ले जाया गया और वहां से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। मंगलवार दोपहर अमित ने दम तोड़ दिया।
पीड़ित का परिवार और परिस्थितियां अमित झबीरण गांव के पूर्व प्रधान बबलू चौधरी के भांजे थे। वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। बड़े भाई पहले ही हार्ट अटैक से गुजर चुके हैं। अमित रात में होटल और डेयरी में नौकरी करते थे। उनके मामा कृष्णा का कहना है कि दबंगों की संख्या 17 थी और घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस घटना स्थल पर आने में करीब 45 मिनट देर आई। बता दें कि मृतक की मां विमला देवी और पिता इंद्रपाल गहरे सदमे में हैं।
मुख्य आरोपी पुलिस कांस्टेबल, कई मामलों में नाम पुलिस ने प्रकट, मलकीत, ईशु, अर्जुन मोगा, अमित, सुमित, आदर्श और आनंद के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी प्रकट सिंह वर्तमान में संभल जिले में पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग कर रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है।