सहारनपुर पुलिस भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंची युवती गिरफ्तार,
पूछताछ में कबूला जुर्म
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज जांच के लिए आई एक युवती को फर्जी डॉक्युमेंट्स के साथ पकड़ा गया। युवती ने एक अन्य महिला आरक्षी के नियुक्ति पत्र को एडिट कर उसमें अपना नाम डाल दिया था, ताकि वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर सरकारी नौकरी हासिल कर सके। लेकिन दस्तावेजों की जांच में उसका फर्जीवाड़ा पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की।
दस्तावेज जांच के दौरान पकड़ी गई फर्जी अभ्यर्थी
घटना सहारनपुर के पुलिस लाइन स्थित ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर (JTC) की है, जहां 250 महिला रिक्रूट दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंची थीं। यहां छह जिलों के अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच चल रही थी। इसी दौरान आगरा जिले के करनपुरी, जैतपुर कलां की रहने वाली मीनाक्षी नाम की एक महिला अभ्यर्थी भी दस्तावेज लेकर पहुंची। जब अधिकारियों ने उसके कागज जांचे, तो उसमें दिए गए नियुक्ति पत्र पर शक हुआ।
महिला ने बताया पूरा प्लान
सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अमरोहा जिले के नवापुरा गांव की रहने वाली एक असली महिला अभ्यर्थी मीनाक्षी पुत्री शिवराज के दस्तावेजों को एडिट किया और उसमें अपना नाम जोड़कर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया। महिला ने यह भी बताया कि उसे लगा कि इस तरीके से वह आसानी से भर्ती हो जाएगी और सरकारी नौकरी पा लेगी।
एक ही नाम की छह अभ्यर्थियों ने खोला फर्जीवाड़े का राज
जांच में यह भी सामने आया कि मीनाक्षी नाम की पहले से पांच महिला अभ्यर्थियां दर्ज थीं। जब छठवां नाम आया, तो अधिकारियों को संदेह हुआ और कड़ाई से जांच की गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि युवती के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह फर्जीवाड़ा अकेले किया गया या इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा।