सहारनपुर में कांवड़ यात्रा 2025 के लिए QR कोड सुविधा शुरू,
श्रद्धालुओं को मिलेगी एक क्लिक पर सारी जानकारी
16 days ago
Written By: STATE DESK
सहारनपुर: कांवड़ यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने एक अनोखी डिजिटल पहल की है। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयार किए गए क्यूआर कोड (QR Code) का शुभारंभ किया। इस सुविधा के जरिए अब श्रद्धालु महज अपने मोबाइल से कोड स्कैन कर यात्रा मार्ग की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पा सकेंगे।
क्यूआर कोड से मिलेगी गूगल मैप पर हर जरूरी जानकारी
मंडलायुक्त ने बताया है कि यह क्यूआर कोड स्कैन करने पर यात्रियों को उनके नजदीक मौजूद शौचालय, चिकित्सा शिविर, पैट्रोल पंप, ढाबा, थाना, कांवड़ शिविर और मार्ग की लोकेशन गूगल मैप के जरिए मिल जाएगी। इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को ज़रूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर भी एक क्लिक में उपलब्ध होंगे।
कहां मिलेंगे ये QR कोड?
मंडलायुक्त ने जानकारी दी कि यह क्यूआर कोड जनपद के सभी मुख्य कांवड़ मार्गों, शिविरों, साइनबोर्ड्स और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को दिशा और सुविधा खोजने में दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी बोले – श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सहारनपुर जनपद से होकर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं। उनकी सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस तकनीकी पहल को शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ समस्याओं का समाधान तेजी से होगा बल्कि प्रशासनिक निगरानी भी सटीक तरीके से हो सकेगी। वहीं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम अंकुर वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।