क्रिकेट मैच में 50 रूपए हारा तो एक माह तक होती रही दरिंदगी,
किशोर के ही सात दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम
4 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दसवीं कक्षा के एक दलित छात्र के साथ सात युवकों ने कथित तौर पर अप्राकृतिक सामूहिक यौन उत्पीड़न किया। मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र का है, जहां क्रिकेट मैच में 50 रुपये हारने के बाद किशोर को पहले धमकाया गया और फिर एक महीने तक उसके साथ दरिंदगी होती रही। मामले में विडिओ बनाकर ब्लैकमेल करने कजी बात भी सामने आ रही है।
मैच हारे 50 रुपये, फिर शुरू हुआ शोषण
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया है कि वह अपने मोहल्ले के साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। मैच के दौरान 50 रुपये की शर्त लगी थी, जिसमें वह हार गया। जब वह हार की रकम नहीं दे पाया तो साथ खेलने वाले युवकों ने पहले उसे धमकाया, फिर बहाने से जंगल ले जाकर मारपीट की और दो आरोपियों ने उसके साथ जबरन कुकर्म किया।
वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल
वहीं उन्होंने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अन्य पांच युवकों ने भी अलग-अलग समय पर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। किशोर लगातार डर और दबाव में जीता रहा। जब उसने पैसे देने की पेशकश की, तो आरोपियों ने उसे भी ठुकरा दिया और ब्लैकमेलिंग जारी रखी।
परिजनों को बताया, फिर हुआ खुलासा
वहीं पीड़ित के परिवार वालों ने जब उसके व्यवहार में बदलाव देखा, डर, चुप्पी और गुमसुम रहना तो उसे प्यार से समझाया। किशोर ने रोते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। इसके बाद परिजन उसे सीधे थाने ले गए और शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं घटना की सूचना के बाद थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि किशोर का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।